वो कांटे जिनकी सिंचाई ही संघर्षों से हुई हो, उन पर चलकर बड़े होने वाले रामलखन गौतम जी एक बेहद ज़मीनी स्तर के नेता व सरल समाजसेवक के रूप में जाने जाते हैं. वह बिल्हौर विधानसभा, कानपुर नगर से प्रत्याशी रह चुके हैं. रामलखन जी का जीवन बेहद कष्ट पूर्ण रहा है. बाल्यकाल से ही पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उन्होंने फैक्ट्रियों में मजदूरी करने से लेकर रिक्शा तक चलाने तक हर कार्य किया.
गरीबी जैसी विषम परिस्थिति का अनुभव करने वाले रामलखन गौतम जी का एकमात्र उद्देश्य समाज के हर गरीब और बेसहाय की मदद करना है, ताकि वो खुद जिस दौर से गुजरे हैं उससे फिर किसी को न गुजरना पड़े. उनका लक्ष्य गरीब और पिछड़े वर्ग की स्थिति में सुधार करना तथा सामाजिक भेदभाव व विषमता को दूर कर सबको एकता के सूत्र में बांध कर रखना है.
रामलखन जी आर्थिक रूप से असहाय हर वर्ग के व्यक्ति की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. वह अपनी आय का एक हिस्सा गरीबों व बच्चों की शिक्षा के लिए देते हैं इसके साथ ही वह जरूरतमंद लोगों को प्रशासनिक सहायता दिलवाने के लिए भी प्रयत्नशील रहते हैं.
समाजसेवा में संलग्नता व जनता से ज़मीनी स्तर के जुड़ाव के चलते क्षेत्र के लोगों ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया. वर्ष 2012 में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही रामलखन जी ने अपने राजनीतिक सफ़र का औपचारिक रूप से आगाज़ किया, हालांकि इस चुनाव में वह असफ़ल रहे. किन्तु इसके बाद वह अपने राजनीतिक सफ़र में निरंतर आगे बढ़ते रहे.
कांग्रेस की विचारधारा से सरोकार न रख पाने के कारण उन्होंने इस पार्टी से दूरी बना ली. इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई मुलाकात व उनके विचारों तथा नीतियों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ पाने के कारण रामलखन जी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. वर्तमान में वह सपा में रहकर इसकी विचारधारा को आगे ले जाने के लिए निरंतर अग्रसर हैं.
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मुद्दों पर रामलखन गौतम जी का मानना है कि किसी भी देश का विकास वहां के नागरिकों की प्रगति पर निर्भर करता है. इसलिए सरकार को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए, जिससे लोगों की आय में वृद्धि हो. किसी भी फैसले पर उचित रूप से विचार-विमर्श कर तथा जनप्रतिनिधियों की राय लेकर, जनता व राष्ट्र के हित में कार्य किया जाना चाहिए.
रामलखन गौतम जी से जुड़ी सभी नवीनतम सूचनाएं
भारतवासियों के लिए दीवाली, सांस्कृतिक, धार्मिक, परंपराओं, नवजागरण और आध्यात्मिक महत्व का पर्व है. पाप पर पुण्य, असत्य पर सत्य और बुअर्यी पर ...
भीतर के रावण को जो,आग खुद लगाएंगे,सही मायने में वे ही दशहरा मनाएंगे..!!अपनी गौरान्वित संस्कृति, परम्पराओं, ऐतिहासिकता और सबको एक सूत्र में ब...
जिसने देश को आज़ाद कराया,जिसने पूरे भारत को अहिंसा का पाठ पढ़ाया,जिसने भारतीय संस्कृति का महत्व बताया,जिसने विदेशी संस्कृति को दूर कराया,वही म...
बिल्हौर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मल्लापुर जूनियर स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती...
यूपी में कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर हल्ला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील रसूलाबाद ...
बच्चों के साथ समय बिताने के लिए सपा नेता एवं भावी प्रत्याशी राम लखन गौतम जी ने अरौल मकनपुर रोड पर स्थित महमूद अली जी के राईजिंग किड्स स्कूल ...
बिजली के दामों में हो रही बढोत्तरी को लेकर बिल्हौर पूर्व प्रत्याशी रामलखन गौतम जी विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया. फूलबाग गांधी प्रतिमा पर सभी ...
नौजवान सभा का सम्मलेन आयोजित किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय धर्मेन्द्र यादव जी को साईकिल प्रतीक चिन...
भारतीय समाज में कल्याण और मंगल की धारा का प्रवाह करते है हमारे भारतीय त्यौहार और इन्हीं सुंदर त्यौहारों की श्रृंखला में बेहद अहम है श्री कृष...
रामलखन गौतम जी द्वारा किये गए कार्य फोटो द्वारा संग्रहित
नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में मां दुर्गा का आशीष प्राप्त करने हेतु बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आरौल कस्बे में दिनांक 01/10/2019 को विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनसेवी एवं स्थानीय लोकप्रिय नेता रामलखन गौतम ने जागरण में पहुंचकर माता की आरती कर पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त किया. इस धार्मिक क्रम में उनके साथ मुख्य रूप से अविनाश मिश्रा, सरवन निषाद, राहुल गौतम, अंकित पाल, अजीत गौतम, विशाल त्रिपाठी, हर्षित तिवारी की पूरी टीम सम्मिलित रही.
आज मल्लापुर जूनियर स्कूल में गांधी जी की150वीं जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा. इस मौके पर माननीय राम लखन गौतम जी ने उपस्थित होकर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा एवं बच्चों को मिष्ठान वितरित किया.
सपा नेता एवं भावी प्रत्याशी राम लखन गौतम जी ने अरौल मकनपुर रोड पर स्थित महमूद अली जी के राईजिंग किड्स स्कूल का दौरा किया. उन्होंने टॉफी बांटकर बच्चों का उत्साहवर्धन एवं शिक्षा के प्रति जागरूक होने की सीख दी. इस दौरान विद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक बन्धु, सभी छात्र-छात्राएँ एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उ.प्र. सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई वृद्धि के विरोध में माननीय अमिताभ बाजपेई जी ने विरोध प्रदर्शन किया गया. गांधी प्रतिमा फूलबाग में राम लखन गौतम समेत कई पार्षद एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
बिल्हौर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामलखन गौतम की अध्यक्षता में नौजवान सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष माधव पंडित, मंडल अध्यक्ष हरीश यादव, राधा रमन यादव, जिलाध्यक्ष अजीत यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज यादव समेत अन्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नववर्ष के पहले दिन ककवन में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में समाजवादी पार्टी के नेता श्री रामलखन गौतम जी मुख्य अतिथि के तौर पर रहे तथा उन्होंने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. साथ ही रामलखन गौतम जी ने सभी क्रिकेट खिलाडियों को नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं अर्पित की. कार्यक्रम में उनके साथ में मंदीप सिंह जी, जतिन गौतम जी, इरशाद वारसी जी, शौकत अली जी, डॉ. ओ पी यादव जी, पप्पू खान जी, हासिम खान जी, शोभित श्रीवास्तव जी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
समाजवादी पार्टी की विकास धारा को सतत गतिमान बनाये रखने के मंतव्य से श्री रामलखन गौतम जी (समाजवादी पार्टी, बिल्हौर विधानसभा 209 सु कानपुर नगर) ने नवीन मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी विजन एवं विकास पद यात्रा में सम्मिलित होकर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को जनता के मध्य प्रसारित किया.
11 जनवरी, 2019 को बिल्हौर ब्लॉक के अलियापुर में समाजवादी विजन एवं विकास पदयात्रा के आयोजन में सपा नेता श्री रामलखन गौतम जी ने उपस्थिति दर्ज करायी और जन जन के मध्य समाजवादी पार्टी के आदर्शों एवं माननीय अखिलेश यादव जी की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने में भागीदारी की. पदयात्रा में मुख्य अथिति के रूप में विजन यात्रा पर्यवेक्षक माननीय रणजीत सिंह निषाद जी, जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण माननीय रघुवेंद्र सिंह यादव जी, जिला महासचिव जितेंद्र कटियार जी, अहिवरन सिंह जी उपस्थित रहे. साथ ही संचालनकर्ता तेज सिंह यादव जी, श्याम जी यादव, सौरभ यादव जी, अनुज यादव जी, रानू पाल जी, डॉ. ओ पी यादव जी, राजू यादव जी, शोभित जी, मो. फईम, रवि यादव जी, पटेल जी, शौकत खान जी, दिनेश जी, राधा रमन जी इत्यादि ने भी अहम भूमिका निभा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता की.
लोकसभा चुनावों में बसपा, सपा की जीत सुनिश्चित करने के ध्येय से गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीलू सत्यार्थी के पक्ष में मतदान करने हेतु जनसंपर्क कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस कार्यक्रम में राधन, ककुपुर, मुंहपोछा, दुर्गापुर, असगरपुर सहित अन्य स्थानों पर भी भ्रमण कर जनता से वोट की अपील की गयी. इस अवसर पर बिल्हौर विधानसभा से समाजवादी नेता श्री रामलखन गौतम जी के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें.
बिल्हौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामलखन गौतम जी ने काशीगवां जिलापंचायत सदस्य श्रीमती मीना गौतम जी के साथ अपने पैतृक ग्रामसभा बछना में मातारानी का आशीर्वाद लेकर साइकिल से अपनी ग्रामसभा के प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीलू सत्यार्थी के लिए मतदान किया.
बालामऊ के भीरीघाट में हुई गठबंधन की रैली के अंतर्गत बहन कुमारी मायावती के चुनावी संबोधन को सुनने हेतु विशाल जनसमूह उपस्थित रहा. “सपा-बसपा आई है..नई उम्मीद लाई है”, के स्लोगन का वास्तविक स्वरुप रैली के अंतर्गत दिखाई दिया, जहां हजारों की तादाद में जनता उमड़ी. बिल्हौर विधानसभा से लोकप्रिय सपा नेता रामलखन गौतम जी भी अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली में शामिल हुए और जनता से गठबंधन को विजयी बनाने की अपील की.
समाजवादी पार्टी नगर/ग्रामीण कार्यालय के अंतर्गत जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सपा नेता एवं भावी प्रत्याशी राम लखन गौतम जी ने विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रखा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के एकाएक कानपुर आवागमन पर उनका स्वागत सत्कार किया गया. बिल्हौर-ककवन मार्ग से गुजरने पर अखिलेश जी का भव्य स्वागत पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया तथा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान एवं धैर्येवान रहकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.
रामलखन गौतम जी आपके क्षेत्र आपकी समस्याओं के निवारण के लिए लगातार कार्यरत हैं, इनसे जुड़ने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम भर के सब्सक्राइब ज़रूर करें.